कर्नाटक में कोरोना के 317 नए मरीज, 7,530 लोग संक्रमित

 इस दक्षिणी राज्य में देश के विभिन्न हिस्सों और दूसरे देशों से कर्नाटक के लागों के लौटकर आने के बाद कोरोना से संक्रमण के मामले तेजी बढ़े

Update: 2020-06-17 01:54 GMT

बेंगलुरु। इस दक्षिणी राज्य में देश के विभिन्न हिस्सों और दूसरे देशों से कर्नाटक के लागों के लौटकर आने के बाद कोरोना से संक्रमण के मामले तेजी बढ़े। मंगलवार को 317 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,530 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सोमवार शाम पांच बजे से आने शुरू हुए और मंगलवार शाम पांच बजे तक संख्या 317 तक पहुंच गई। विभिन्न अस्पतालों से 322 मरीजों को छोड़ा गया।

राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वाले लागों की संख्या अब 4,456 हो गई है। अब तक 94 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 72 गंभीर रूप से संक्रमित लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इससे पहले 56 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News