राजस्थान में कोविड-19 के 313 नये मामले आए
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोविड़-19 के 313 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर आज तीन लाख 23 हजार 774 हो गई;
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोविड़-19 के 313 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर आज तीन लाख 23 हजार 774 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 67 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये है। इसके अलावा डूंगरपुर में 56, उदयपुर में 36, कोटा में 28, जोधपुर में 16, अजमेर में 15, भीलवाड़ा में 15, चित्तौड़गढ में 13, राजसमंद में 18 नये मामले आए है।
इसी प्रकार सिरोही में आठ, बांसवाडा में छह,बारां, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, पाली, में चार-चार, झालावाड़ में पांच, नागौर, प्रतापगढ़ एवं सीकर में तीन-तीन, अलवर,जैसलमेर, जालोर,झुंझुनू एवं टोंक में एक- एक नया मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक इस घातक संक्रमण बीमारी से मरने वालो की संख्या 2791 है।