तेजाब के प्रदर्शन के 31 साल पूरे, माधुरी ने किया धमाकेदार डांस

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली फिल्म तेजाब के प्रदर्शन के 31 साल पूरे हो गये हैं।;

Update: 2019-11-12 12:47 GMT

मुंबई । अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली फिल्म तेजाब के प्रदर्शन के 31 साल पूरे हो गये हैं।

वर्ष 1988 में प्रदर्शित एन.चंद्रा निर्देशित फिल्म तेजाब में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 31 साल पूरे हो गये हैं। माधुरी दीक्षित का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माधुरी फिल्म तेजाब के अपने सुपरहिट सॉन्ग 'एक दो तीन ' पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही 'धक-धक' गर्ल अपने एक्सप्रेशन्स से सबको दीवाना बना रही हैं। फैन्स उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा, “एक दो तीन मेरे लिए बेहद स्पेशल गाना है, तो आज मै तेजाब के 31 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं।”


Full View

Tags:    

Similar News