भवन दुरूपयोग के चलते 31 स्टिल्ट पार्किंग सील
दिल्ली भवन उप नियम और दिल्ली मास्टर प्लान के उल्लंघन के चलते बुधवार को राजधानी में 31 स्टिल्ट पार्किंग स्थल सील कर दिए गए;
नई दिल्ली। दिल्ली भवन उप नियम और दिल्ली मास्टर प्लान के उल्लंघन के चलते बुधवार को राजधानी में 31 स्टिल्ट पार्किंग स्थल सील कर दिए गए। इन पार्किंग स्थलों का व्यावसायिक एंव रिहायशी उपयोग किया जा रहा था।
वहीं, पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चारों जोन और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन में सीलिंग की कार्यवाही को आज भी अंजाम नहीं दिया जा सका।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित निगरानी समिति के निर्देश पर बुधवार को उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में सीलिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान सिविल लाइन्स जोन के टैगोर पार्क में 4, सिटी सदर पहाड़गंज जोन के कश्मीरी गेट में 6 और करोल बाग ज़ोन के कीर्ति नगर में 15 स्टिल्ट पार्किंग सील करने के अलावा शाहदरा उत्तरी ज़ोन के मानसरोवर पार्क ई ब्लॉक और एफ ब्लॉक में भी 6 स्टिल्ट पार्किंग सील की गईं। इन सभी पार्किंग स्थलों को भवन दुरूपयोग के चलते सील किया गया है।