अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे 300 प्रवासी बच्चे कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे लगभग 300 प्रवासी बच्चे कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-25 04:17 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के देखभाल केंद्रों में रह रहे लगभग 300 प्रवासी बच्चे कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाए गए हैं।
यह जानकारी न्यूज वेबसाइट एक्सियोस ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सूत्रों के हवाला बुधवार दी। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड-19 से संक्रमित प्रवासी बच्चों को देखभाल केंद्र में आइसोलेशन में रखा गया है। वेबसाइस के अनुसार यह संख्या अमेरिका में हिरासत में रखे गए प्रवासी बच्चों का लगभग तीन प्रतिशत है।
अमेरिका में अब तक 2020, 38,932 प्रवासियों की करोना की जांच की गयी है, जिनमें से 2,897 पॉजिटिव पाए गए हैं।