30 को नशा मुक्ति के संबंध में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
उप संचालक समाज कल्याण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी 2018 को नशामुक्ति के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-23 17:33 GMT
राजनांदगांव । उप संचालक समाज कल्याण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी 2018 को नशामुक्ति के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर समुदाय के सहयोग से वृहद रैली, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रदर्शनी तथा नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, नशापान के दुष्परिणामों के संबंध में प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम, नशापान नहीं करने संबंधी संकल्प एवं शपथ-पत्र हस्ताक्षर कार्यक्रम और नशामुक्ति हेतु योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा।