प्रदूषण के खिलाफ समर एक्शन प्लान को लेकर 30 विभागों ने सौंपी रिपोर्ट : गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार निरंतर कार्यरत है और इसी के मद्देनज़र समर एक्शन प्लान से संबंधित 30 विभागों ने रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को सौंपे;

Update: 2023-04-20 20:03 GMT

नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार निरंतर कार्यरत है और इसी के मद्देनज़र समर एक्शन प्लान से संबंधित 30 विभागों ने रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को सौंपे।

श्री राय ने आज यहां कहा,“ दिल्ली में गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। पिछले वर्ष के समर एक्शन प्लान की सफलता के बाद इस वर्ष 16 फोकस बिन्दुओ के साथ सरकार समर एक्शन प्लान को लांच करने जा रही है। इसी सन्दर्भ में सभी सम्बंधित विभागों के साथ समर एक्शन प्लान को लेकर समीक्षा बैठक की गई।इस बैठक में समर एक्शन प्लान से संबंधित 30 विभागों ने अपनी -अपनी रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को सौंपे।”

पर्यावरण मंत्री ने कहा,“ प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर कार्यरत रही है | पिछले वर्ष सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू किए गए विंटर एक्शन प्लान का नतीजा यह रहा कि दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही पिछले आठ सालो में प्रदुषण स्तर में भी लगभग 30 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी देखी गई है। इस वर्ष भी सरकार गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 16 फोकस बिन्दुओ पर आधारित समर एक्शन प्लान लेकर आ रही है।”

उन्होंने बताया कि समर एक्शन प्लान में शामिल 16 फोकस बिन्दुओ के तहत दिल्ली के प्रदूषण के नियंत्रण के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक एक्शन प्लान बनाकर उसको लागू करने की तरफ काम करने का निर्णय लिया गया है।इसी कड़ी में आज बैठक के बाद पर्यावरण विभाग को सभी विभागों द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।समर एक्शन प्लान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करके उसकी विस्तृत रिपोर्ट 24 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यंत्री अरविन्द केजरीवाल को सौंपी जाएगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है।

Full View

Tags:    

Similar News