जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी;

Update: 2020-04-27 12:14 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी।

सेना ने बयान जारी कर कहा, "एक संयुक्त अभियान में लोअर मुंडा (कुलगाम) में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।"

सेना ने आगे कहा, "सुरक्षा बलों को पास के क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिले एक इनपुट मिला। कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की गई। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों के पास पहुंचे, छिपकर बैठे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"

मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रहा है।

Full View


 

Tags:    

Similar News