बेंगलुरु में 3 मंजिली इमारत ढही, 1 व्यक्ति की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के त्यागराजनगर में शनिवार शाम निर्माणाधीन तीन मंजिली इमारत ढह गयी जिसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-11-11 00:22 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के त्यागराजनगर में शनिवार शाम निर्माणाधीन तीन मंजिली इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इमारत शाम लगभग 4:30 बजे ढही। लगभग तीन घंटो तक चले राहत एवं बचाव अभियान के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एक मजदूर सोहेल का शव बरामद किया। मलबे के नीचे अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
अग्निशमन विभाग और अन्य संगठनों के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।