दीवार गिरने से 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 1 घायल
तमिलनाडु में मयिलादुथुरई के नजदीक तिरुवदुथुरई गांव में आज तड़के दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 17:25 GMT
नागपट्टनम। तमिलनाडु में मयिलादुथुरई के नजदीक तिरुवदुथुरई गांव में आज तड़के दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 वर्ष की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण पुराने घर की दीवार काफी कमजोर गयी थी जिसके अचानक गिरने के कारण घर में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गयी।
इस हादसे में खेतिहर मजदूर वेंकटरमन (42), उसकी पत्नी कार्तिगा (34) तथा उसकी छोटी बेटी सथित्य (7) की मौत हो गयी।इस हादसे में घायल वर्षणी को मयिलादुथुरई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।शव मलबे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गये हैं।