मोटर साइकिलों की टक्कर में 3 लोग घायल
शास.महाविद्यालय डभरा के छात्रसंघ द्वारा सात सूत्रीय मांग को लेकर पिछले आठ दिन से किए जा रहे आमरण अनशन लिखित आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ;
केशकाल। केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग पर मंगलवार रात्रि 7.30 बजे ग्राम सिदावण्ड के पास दो बाइक आपस में टकराई जहाँ एक का पैर टुटा वही तीन लोग घायल हुए।
सभी को केशकाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 की मदद से ले जाया गया । जानकारी अनुसार घनश्याम मरकामव देवनाथ मरकाम उम्र 28 वर्ष ग्राम बड़ागांव निवासी अपने बाइक क्र सीजी 19 बीए 7096 में केशकाल से अपने घर विश्रामपुरी की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक में सामने से आ कर ठोकर मारा जिससे घनश्याम मरकाम का पैर टूट गया है।
वही साथ में बैठे तुलिता किशोर उम्र 23 वर्ष ग्राम कुरुभाट को सिर में हल्की चोट आई है । वही विपरीत दिया से आ रही बाइक क्र सीजी 05 सी 8452 में सवार अनिल कुमार कुंजाम ध् समरथराम कुंजाम 22 वर्षए वीरेंद्र ध्रुव ध् श्याम प्रसाद दोनों ;हरवेल द्ध निवासी है । उन्हें भी चोट आई है जिन्हें केशकाल समुदायक हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है । घनश्याम मरकाम का पैर टूट जाने के चलते केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर बाहर रिफर किया गया ।