काबुल में 1 भारतीय समेत 3 लोगों की अपहरण कर हत्या 

अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य कंपनी 'सोडेक्सो' के लिए काम करने वाले तीन कर्मचारियों का एक बंदूकधारी ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी;

Update: 2018-08-02 17:56 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य कंपनी 'सोडेक्सो' के लिए काम करने वाले तीन कर्मचारियों का एक बंदूकधारी ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीन अपहृत लोगों में एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मेसेडोनिया का नागरिक शामिल था, जिनकी हत्या कर दी गई। 

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा, "हमें तीनों लोगों के शव मिल गए हैं। भारतीय नागरिक की उम्र 39, मलेशियाई नागरिक की 64 और मेसेडोनिया के नागरिक की उम्र 37 साल बताई जा रही है।"

समाचार पत्र 'अफगानिस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का कहना है कि तीनों लोग 'सोडेक्सो' के लिए रसोइये के रूप में काम करते थे। वे हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे, जब तीनों का कार से अपहरण कर लिया गया। उनके शवों को बाद में काबुल प्रांत के मुसाही जिले में पाया गया। 

बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस इसे एक आतंकवादी घटना मान रही है।

मंत्रालय के उप-प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा, "उनकी गोली मारकर हत्या की गई और उनके शव कार के अंदर पाए गए।"

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Full View

Tags:    

Similar News