पेड़ से टकराई कार, महिला समेत 3 की मौत

 महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक कार के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से कल एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-05-13 12:02 GMT

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक कार के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से कल एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि पुणे-बेंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

कार में सवार लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे और वे गोवा जा रहे थे। मृतकों की पहचान रेणुका शास्त्री (62),कोपा शर्मा (32) और कार चालक जमरूद्दीन हंद्री (52) के रूप में हुई है। घायलों को प्रकाश बाबू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News