मप्र में कैलाश जोशी के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के निधन पर राज्य की कांग्रेस सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-24 22:44 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के निधन पर राज्य की कांग्रेस सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव के.के. कटिया द्वारा रविवार को जिलाधिकारियों और संभागायुक्तों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य में 24 से 26 नवंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा, इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान सरकारी स्तर पर कोई भी मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जोशी का रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है।