3 बच्चों की मां फांसी पर झूली
एक विवाहिता ने अपने घर के पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। मृतक महिला के तीन बच्चे है;
बिलासपुर। एक विवाहिता ने अपने घर के पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। मृतक महिला के तीन बच्चे है। बताया जाता है कि कुछ माह से महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इस मामले में सीपत पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। मर्ग कायम कर जांच चल रही है।
सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिल्हाटी के बाजारपारा में रहने वाले शिव प्रसाद आज सुबह थाना पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती चमेली बाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस तत्काल मटियारी बाजारपारा निवास पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया।
मौके पर जांच में पाया गया कि कमरा बाहर से बंद था। मृतका ने पंखे में फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई जिससे मौत हो गई। पति के मुताबिक पत्नी की दिमागी हालत कमजोर थी जिसका इलाज बिलासपुर में चल रहा है।
कल रात में 11 बजे से लेकर 1 बजे रात्रि के बीच कमरे में जाकर मृतका ने फांसी लगाई है। पति ने रिपोर्ट में बताया कि वह कल रथयात्रा देखने के लिए बिलासपुर आया हुआ था और घर में उसके माता-पिता और पत्नी थी।
इस मामले में पति के सूचना के आधार पर सीपत पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के मौत के कारण पर पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है वहीं मामले में लड़की के मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।