नागौर जिले में करंट लगने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत

राजस्थान में नागौर जिले के मूंडवा थाना क्षेत्र में आज बिजली का करंट लगने से एक महिला एवं उसके दो बच्चों की मौत हो गई;

Update: 2017-11-10 23:27 GMT

जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के मूंडवा थाना क्षेत्र में आज बिजली का करंट लगने से एक महिला एवं उसके दो बच्चों की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के जुजंडा गांव में टूटकर सड़क पर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से गांव की एक महिला एवं उसका बेटा एवं बेटी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों के शव मूंडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। 

उधर घटना के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल ने इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया तथा प्रत्येक मृतक के परिजन को हाल में जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र में हुए ट्रांसफार्मर हादसे में दी गई सहायता की तर्ज पर दस लाख रुपए दिये जाने की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News