बिहार में जहरीला फल खाने से 3 बच्चों की मौत

बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के खैरा लेवार गांव में आज जहरीला फल खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी।;

Update: 2017-11-01 12:07 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के खैरा लेवार गांव में आज जहरीला फल खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खैरा लेवार गांव की रहने वाली तीन बच्चियां खुशबू कुमारी (05) ,अन्नू कुमारी (06) और अनीसा कुमारी (05) कल शाम पहाड़ी के निकट जंगल में गयी थी।

इस दौरान तीनों ने जहरीला फल खा लिया। फल खाने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गयी । सूत्रों ने बताया कि अन्नू और अनीसा को तत्काल जमुई सदर अस्पताल जबकि खुशबू को झाझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News