पश्चिम चंपारण में देसी शराब के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया;

Update: 2020-06-26 01:15 GMT

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र के नोनिया गांव के निकट पुलिस ने तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की से दस लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। इस मामले में मोटरसाइकिल सवार चौतरवा थाना के सलहा बरियरवा गांव निवासी विकास यादव और उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि भैरोगंज बाजार निवासी मुन्ना साह को पांच लीटर शराब के साथ घर से गिरफ्तार किया गया है। तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में उन्हें बेतिया जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News