दिल्ली में कोरोना के 293 नये मामले, नहीं हुई मौत
देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 293 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-27 02:27 GMT
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 293 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो गई है जबकि इस दौरान कोई नयी मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 54 पर स्थिर है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में आठ संक्रमित ठीक हुए और कुल 877 लोग इस जानलेवा वायरस से जंग जीत अस्पताल से घर लौट गए हैं। राजधानी में कोरोना के 1987 मामले सक्रीय हैं। इसके अलावा दिल्ली में अबतक कुल 37,613 नमूनोंं की जांच हो चुकी है।