छत्तीसगढ़ राज्य में मिले 2888 संक्रमित, मोतीलाल वोरा दिल्ली एम्स में भर्ती
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है
छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना दो हजार से तीन हजार तक नए मरीज पूरे राज्य में मिल रहे हैं। हालांकि मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन मौतों का आंकड़ा भी ग्यारह सौ के पार जा चुका है। प्रदेश में मंगलवार को 2888 संक्रमित मिले हैं। वहीं 2847 स्वस्थ और 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 12 लाख 12 हजार 675 सैंपल जांचे जा चुके हैं।
राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कुल 1 लाख 28 हजार 893 मिले हैं। इसमें स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक लाख 551 है। जबकि 27238 लोगों का इलाज चल रहा। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 377, जांजगीर में 319, रायगढ़ में 250, दुर्ग में 153 समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। मौत के मामले में 10 लोग कोरोना के साथ अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे, जबकि 13 लोगों की मौत सिर्फ कोरोना से हुई है। राज्य में अब तक कुल 1104 लोगों की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है।