आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 28 हजार ठगी

बैंक अधिकारी बनकर फिर ऑनलाईन ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ...;

Update: 2017-05-13 15:52 GMT


धमतरी। बैंक अधिकारी बनकर फिर ऑनलाईन ठगी का मामला प्रकाश में आया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो बैंक खाते से 28 हजार रुपये की ठगी की गई है. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाईल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

 गौरतलब हो कि ऑनलाईन ठगी के मामले पुन: तेजी से सामने आने लगे है. सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ ठगी के बाद फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हजारो रुपये का चूना लगा दिया गया है. पुलिस सूत्रो ने बताया कि 17 अप्रैल को सपनापिंक सिटी अटल आवास निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती सोनी के पास अज्ञात नंबर से फोन आया. बात करने वाले ने उसे एक्सिस बैंक का बड़ा अधिकारी बनकर बात की. और एटीएम बंद होने का हवाला देते हुये, गोपनीय कोड पूछा महिला उसके झांसे में आ गई, और उसे गोपनीय कोड बता दिया. पश्चात उसके स्टेट बैंक के खाते से 23 हजार पांच सौ, और बैंक ऑप इंडिया के खाते से 4 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये गये।महिला के पास जब खाते से रकम निकलने का मैसेज आया तब उसके होश गुम  हो गये थे. महिला उसके बाद अपने स्तर में उसका पता लगाती रही। 

लेकिन उसके खाते से गई रकम उसके हाथ नही आई. पश्चात महिला कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि महिला के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी हुई है. अज्ञात फोन धारक के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News