मध्यप्रदेश में कोरोना के 27 नए मामले 44 हुए स्वस्थ
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बीच आज 27 नए मामले सामने आए, तो वहीं 44 मरीज स्वस्थ हो गए हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बीच आज 27 नए मामले सामने आए, तो वहीं 44 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 72,188 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 44 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 447 रह गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,90,042 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 7,80,578 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
इसी प्रकार प्रदेश में कोरोना के दो नई मौतें दर्ज किए जाने के बाद अब तक कुल 9017 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। इस बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल और धार सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं प्रदेश के 43 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।