जमुई में वाहन पर लदी 27 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की;

Update: 2021-06-19 05:50 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।

उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर बटिया उत्पाद बैरियर के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को देखते ही टाटा मैजिक वाहन पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। वाहन की तलाशी के दौरान 27 कार्टन में रखी 648 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।

श्री ठाकुर ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार तस्कर एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News