आंध्र में कोविड के 261 नए मामले आए
आंध्र प्रदेश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि जारी रही, मंगलवार को 261 नए मामले दर्ज किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-17 00:50 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि जारी रही, मंगलवार को 261 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ मामलों की संख्या बढ़कर 1,579 हो गई। राज्य ने कई दिनों के बाद 200 से अधिक मामले आए।
इस बीच, कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य की कोविड से कुल 7,185 मौतें हो चुकी हैं।