इराक में प्रदर्शन के दौरान हिंसा में 26 की मौत, 1500 से अधिक घायल

इराक में पिछले तीनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है तथा अभी तक 1,500 लोग घायल हुए हैं;

Update: 2019-10-04 02:32 GMT

बगदाद। इराक में पिछले तीनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है तथा अभी तक 1,500 लोग घायल हुए हैं।

इराक के मानवाधिकार निकाय के एक सदस्य ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में गुरुवार को रैली निकालने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया।

‘इराकी इंडीपेंडेंट हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स’ के सदस्य अली अल-बायती से संवाददाताओं को बताया कि इराक की राजधानी बगदाद तथा कुछ प्रांतों में गत तीन दिनों से हुई हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है, जिसमें सुरक्षा बलों के दो जवान भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 1,509 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 401 सुरक्षा बलों के जवान हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से ज्यादातर लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छूट्टी मिल गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News