पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में 26 की मौत

पाकिस्तान के गिलगिट-बलिस्तान क्षेत्र में आज यात्री बस के दुघर्टनाग्रस्त होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2019-09-22 15:50 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के गिलगिट-बलिस्तान क्षेत्र में आज यात्री बस के दुघर्टनाग्रस्त होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। डॉन समाचार ने दियामेर पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद वाकील के हवाले से बताया कि, यह दुर्घटना दियामेर जिले के बाबूसर पास पर हुई। यह बस स्कार्दू से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई थी।

उन्होंने कहा कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके परिणामस्वरूप बस एक पहाड़ी से जा टकराई।

पर्यटकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला बाबूसर पास मार्ग हर साल जून के अंत से अक्टूबर तक खुला रहता है। बाबूसर टॉप पर भारी बर्फबारी के बाद यह बंद रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News