दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,986 नए मामले, 368 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की विकरालता बढ़ती जा रही है और बुधवार को 25,986 नए मामले सामने आये वहीं 368 और मरीजों ने दम तोड़ दिया;

Update: 2021-04-29 09:58 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की विकरालता बढ़ती जा रही है और बुधवार को 25,986 नए मामले सामने आये वहीं 368 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में संक्रमण और मौत के ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 53 हजार 701 हो गया। रिकवरी दर मंगलवार के 32.72 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 31.76 फीसदी रही।
दिल्ली में अभी 99,752 सक्रिय मामले हैं जिनमें 53,819 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 33,749 हो गयी है।

दिल्ली सरकार ने पिछले 24 घंटों में 51,718 लोगों को कोरोना के टीके लगाये हैं। इनमें 32,272 लोगों को टीके की पहली और 19,446 को दूसरी खुराक दी गयी है। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 31 लाख 01 हजार 562 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News