जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 256 नए मामले
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 256 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,227 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-01 23:17 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 256 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,227 हो गई है। वहीं इस दौरान 248 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 116,327 तक पहुंच गई है। एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 106 और कश्मीर संभाग में 150 मामले पाए गए हैं।
यहां अब तक इस घातक वायरस 1,884 लोग दम तोड़ चुके हैं।
इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी 3,016, सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,465 जम्मू संभाग में और 1,551 कश्मीर संभाग में हैं।