महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 255 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 255 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन ने सोमवार को यह जानकारी दी;

Update: 2022-05-16 09:11 GMT

औरंगाबाद/मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 255 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,80,840 हो गयी है और वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,854 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 175 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,31,467 हो गयी है।

महाराष्ट्र में रिकवरी दर 98.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरेाना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,518 है जिनका कई अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज नहीं पाया गया।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया, राज्य में अब तक 8,05,59,971 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 78,80,840 (9.78 फीसदी) पॉजिटिव पाये गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News