वर्ष 2020 तक मेरी संस्था की मदद से रोशन होंगे 25 हजार परिवार : सचिन
भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे भारतरत्न सचिन तेन्दुलकर ने कहा कि वर्ष 2020 तक उनकी संस्था 25 हजार परिवार को सौरऊर्जा से रोशन करेगी;
बाराबंकी। भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे भारतरत्न सचिन तेन्दुलकर ने कहा कि वर्ष 2020 तक उनकी संस्था 25 हजार परिवार को सौरऊर्जा से रोशन करेगी।
श्री तेन्दुलकर ने आज शाम स्प्रैडिंग हैप्पीनेस इण्डिया फाउन्डेशन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक के संयुक्त प्रयास से बड़ागांव स्थित ज़रदोजी और हथकरघा के पारम्परिक कारीगरों को उनके व्यवसाय को पंख देने के उद्देश्य से सोलर लाइट का तोहफा देते हुए बुनकरों के साढे तीन सौ परिवारों को सोलर होम लाईटिंग सिस्टम से रोशन किया। इस मौके पर श्री तेन्दुलकर ने संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 1994 के बाद आज लखनऊ पहुंचा तो पुरानी यादें ताजा हो उठीं। वर्ष 1994 के बाद 23 साल बाद जब मैं दोबारा लखनऊ पहुंचा तो लोगों का वही प्रेम देखने को मिला।
उन्होंनेे कहा कि यह दुर्भाग्य है जहां के लोगों के दिलों में दूसरों के प्रति प्रेमभाव हो और वहां के ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आज तक बिजली न मुहैय्या हो पायी। यह सोचने का विषय है। लाखों घरों में आज भी बिजली नहीं है। हमारी संस्था द्वारा ऐसे ही परिवारों को सौर ऊर्जा मुहैय्या करा रही है।