25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश की साहिबाबाद पुलिस ने बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया

Update: 2017-12-13 16:08 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की साहिबाबाद पुलिस ने बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पकड़ा गया इनामी बिल्डर एस.पी. सिंह हत्याकांड में वांछित है। मठभेड़ में एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को खबर मिली थी कि बदमाश राजेंद्रनगर के पसौडा क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी। इस दौरान बिना नंबर की सफेद कार को जांच के लिए रोका गया। 

कार सवार बदमाशों ने कार नहीं रोकी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करते रहे, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। 

इस बीच डीएवी स्कूल के पास बदमाशों की कार दीवार से टकरा गई। इस दौरान एक बदमाश के दोनों पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके तीन साथी भाग निकले, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश की पहचान पसौंडा निवासी मुश्ताक के रूप में हुई है। मुठभेड़ में साहिबाबाद थाने के एसओजी टीम के सिपाही पंकज शर्मा के बाएं हाथ में भी गोली लगी है। 

पंकज और मुश्ताक का नरेंद्र मोहन अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने मंगलवार को बताया कि पकड़ा गया बदमाश नौ नवम्बर को एकता बिल्डर के मालिक एस.पी. सिंह की हत्या का आरोपी है। वह हत्या के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उस पर साहिबाबाद थाने में सात मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

Full View

Tags:    

Similar News