ओडि़शा में बस पलटने से 25 यात्री घायल
ओड़िशा में रेराखोल के समीप शुक्रवार शाम एक यात्री बस के पलट जाने से लगभग 25 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस संबलपुर से देवगढ़ जिले के तिनकीबीर जा रही थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-08 00:21 GMT
संबलपुर। ओड़िशा में रेराखोल के समीप शुक्रवार शाम एक यात्री बस के पलट जाने से लगभग 25 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस संबलपुर से देवगढ़ जिले के तिनकीबीर जा रही थी और पहिए के समीप का स्प्रिंग टूट जाने के बाद यह पलट गई। इसमें लगभग 25 यात्री घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। इन्हें रेराखोल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए ।