रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगा 25 लाख का ऋण
बेरोजगार युवाओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैें। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में 25 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त करके अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं;
ग्रेटर नोएडा। बेरोजगार युवाओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैें। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में 25 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त करके अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 में सीमा लागत उद्योग के लिये 25 लाख तथा सेवा व उद्यम के लिए 10 लाख रुपए मिलेंगे।
जिला प्रशासन ने आवेदन की कठिनाईयों को दूर करने के लिए जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। आठवीं व हाईस्कूल पास अभ्यर्थी योजना में शामिल हो सकते हैं। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट केवीआईसीऑनलाईन डॉट जीओवी डॉट इन वैवसाईड पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करते समय आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ संलग्न करना होगा। आरक्षित जाति के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र, शहरी एवं ग्रामीण तथा प्रोजेक्ट रिर्पोट प्रस्तुत करनी होगी।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
किसी सरकारी योजना से ऋण प्राप्त करने, अभ्यर्थी के परिवार के किसी अन्य सदस्य द्वारा पूर्व में इस योजना में ऋण लेने वाले, सरकारी संस्था व बैंक से ऋण लेकर चुका नहीं पाने वाले इस योजना में शामिल नहीं हो सकेंगे।