इराक में अज्ञात बंदूकधारी के हमले में 25 मरे, कई घायल

इराक की राजधानी बगदाद में एक अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत 25 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2019-12-07 17:49 GMT

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत 25 लोगों की मौत हो गयी।

अलजजीरा मीडिया के अनुसार गोलीबारी तहरीर स्क्वायर पर हुयी जिसमें सौ से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए जिसमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

उल्लेखीय है कि इराक की राजधानी बगदाद सहित देश के विभिन्न इलाकों में बड़े सुधार, भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने, लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की मांग को लेकर अक्टूबर के शुरुआती दिनों से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई।
प्रदर्शनकारियों की मांग को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदीस ने इस्तीफा दे दिया।

Full View

Tags:    

Similar News