प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 24462.50 लाख रुपये स्वीकृत

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि को आहरित कर पी0एल0ए0 में नहीं रखा जाएगा;

Update: 2018-11-26 19:30 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 24462.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रोग्राम फण्ड में प्रथम किश्त के रुप में अवमुक्त केन्द्रांश 24462.50 लाख रुपये की धनराशि मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ द्वारा व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही इस धनराशि का व्यय केन्द्र सरकार द्वारा योजना के तहत जारी दिशा-निर्देशों एवं राज्य सरकार के सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News