पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-08-31 12:59 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। 

स्थानीय मीडिया ने आज यह जानकारी दी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनखवा प्रांत के कोहिस्तान जिले में शुक्रवार को एक बस खाई में गिर गई जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार सभी 35 यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है। इसमें जुटे हुए अधिकारियों को अंधेरे और संसाधनों की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News