राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 24 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नए मामलों में तीन की कमी आई;

Update: 2021-12-14 19:41 GMT

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 24 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नए मामलों में तीन की कमी आई।

आज नए मामलों में जयपुर एवं उदयपुर में चार-चार, बीकानेर एवं बारां में तीन-तीन, अजमेर एवं अलवर में दो-दो तथा चुरू, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर एवं राजसमंद में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 21 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हज़ार 127 हो गई।

तेरह मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई। इनमें सर्वाधिक 118 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि बीकानेर में 26, अलवर, उदयपुर एवं हनुमानगढ़ में 21-21 तथा अन्य 13 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 57 लाख 37 हजार 815 लोगों के नमूने लिए गए।

Full View

Tags:    

Similar News