महिला अस्पताल में चौबीस घंटे आपातकाल केंद्र शुरू

महिला अस्पताल में चौबीस घंटे आपातकाल केंद्र शुरू हो गई है।;

Update: 2017-03-20 12:49 GMT

गाजियाबाद। महिला अस्पताल में चौबीस घंटे आपातकाल केंद्र शुरू हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की अपर और संयुक्त निदेशकों की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। इसकी खास बात यह है कि यहां पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को  भी आपातकाल सेवाएं दी जाएंगी। महिला अस्पताल अभी तक सिर्फ गर्भवती और प्रसव वाली महिलाओं के लिए था।

यहां तक की महिलाओं को कोई छोटी मोटी बीमारी होने पर उन्हें एमएमजी अस्पताल जाना पड़ता था, जहंा उनका उपचार होता था। लेकिन अब महिलाओं का इसी अस्पताल में इलाज होगा।

शुभारंभ के दौरान मेरठ मंडल की अपर निदेशक मंजू रानी, संयुक्त निदेशक अंजू जोधा, सीएमओ डा. अजेय अग्रवाल आदि मौजूद रहे। प्राथमिक उपचार सभी को:- इस अस्पताल में आपातकाल सेवाएं शुरू करने का उद्देश्य ऐसे मरीजों को प्राथमिक उपचार देना है, जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।

Tags:    

Similar News