बागेश्वर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2.23 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 53 आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न व्यवसायों के लिए दो करोड़ 23 लाख नौ हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए;

Update: 2020-06-24 20:41 GMT

हल्द्वानी । उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 53 आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न व्यवसायों के लिए दो करोड़ 23 लाख नौ हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए।

बागेश्वर प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार का आयोजन किया गया और उद्यमशील युवाओं एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे प्रवासियों को स्वराेजगार से जोड़ने के लिए साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न व्यवसायों को शुरू करने के लिए ऋण स्वीकृत किया गया।

जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डी. डी. पंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार आयोजित हुआ।

जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिले के 65 बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है जिनमें से 53 आवेदनकर्ता आज साक्षात्कार में शामिल हुए जबकि 12 आवेदक अनुपस्थित रहे।

 पंत ने साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह जिस स्वरोजगार हेतु ऋण ले रहे हैं उसी कार्य में धनराशि का व्यय करें, अन्य योजना अथवा कार्य में धनराशि व्यय नहीं की जा सकेगी।

उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग एवं सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों को ऋण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं उनपर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल युवाओं को अपना रोजगार शुरु करने के लिए धनराशि उपलब्ध करायें।


Full View


 

Tags:    

Similar News