जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए, 208 लोग ठीक हुए

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 221 नए कोरोना मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस अवधि के दौरान 208 मरीज ठीक हुए हैं;

Update: 2021-07-17 08:52 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 221 नए कोरोना मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस अवधि के दौरान 208 मरीज ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि एक पखवाड़े से अधिक समय के बाद नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले रोगियों से अधिक दर्ज की गई है।

जम्मू संभाग से कुल 103 कोरोना मामले और एक मौत हुई और कश्मीर संभाग से 118 नए मामले सामने आए।

म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का एक और पुष्ट मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद यहां इसके रोगियों की कुल संख्या 33 तक पहुंच गई है।

अब तक यहां 319,576 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 313,098 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,362 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

यहां फिलहाल 2,116 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 882 जम्मू संभाग से और 1,234 कश्मीर संभाग से हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News