सूडान की नील नदी में नौका डूबने से 22 छात्रों की मौत
सूडान की नील नदी में बुधवार सुबह एक नौका डूबने से 22 छात्रों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-16 12:25 GMT
खार्तूम। सूडान की नील नदी में बुधवार सुबह एक नौका डूबने से 22 छात्रों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एसयूएनए के मुताबिक, इस घटना में एक महिला की भी मौत हुई। यह घटना अल-बुहेरा क्षेत्र में हुई।
इस नौका में 40 से अधिक छात्र सवार थे। नागरिक सुरक्षाबलों को शवों की तलाश के लिए भेजा गया।
एसयूएनए के मुताबिक, नौका के इंजन में गड़बड़ी की वजह से यह घटना हुई।