नीमच में कोरोना के 22 नए मामले आए
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 तक पहुंच गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-02 11:52 GMT
नीमच । मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से 6 नीमच, 1 जावद, 1 मनासा और शेष 14 जिले के विभिन्न गांवों के हैं। इन्हें मिलाकर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1242 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 21 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 585, जावद के 465 एवं 39 व्यक्ति, उम्मेदपुरा और तारापुर के 55 मनासा, 7 गिरदौडा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 1023 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए हैं, जबकि 202 व्यक्तियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।