इंडोनेशिया में सड़क हासदा, 22 की मौत

इंडोनेशिया में छात्रों, परिजनों तथा शिक्षकों को लेकर जा रही एक बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2021-03-11 09:07 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया में छात्रों, परिजनों तथा शिक्षकों को लेकर जा रही एक बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी।

यह हादसा इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में हुआ। जकार्ता ग्लोब अखबार ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार के अनुसार यह घटना सुबांग शहर में घटित हुई। बस में 58 लोग सवार थे तथा हादसा के समय तीसीमालया शहर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।

स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News