मिस्र के 21 ईसाइयों के शव लीबिया में मिले

 लीबिया के तटीय शहर सिरते में 2015 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हाथों मारे गए मिस्र के 21 कॉप्टिक ईसाइयों के शव मिले हैं;

Update: 2017-10-07 15:38 GMT

त्रिपोली।  लीबिया के तटीय शहर सिरते में 2015 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हाथों मारे गए मिस्र के 21 कॉप्टिक ईसाइयों के शव मिले हैं। 

लीबिया के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने शुक्रवार रात को घोषणा की कि शव तटीय शहर के बाहरी इलाके में पाए गए। उनके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे और उन्होंने वही नारंगी रंग के जंपसूट पहन रखे थे, जो उन्होंने सिर कलम करते दिखाए गए एक वीडियो में पहने हुए थे। 

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, मृतकों के सिर पास ही में पाए गए और उनके शिनाख्त के लिए शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

शवों के मिलने की बात अटॉर्नी जनरल सादिक अल सोर द्वारा यह घोषणा किए जाने के एक सप्ताह के बाद सामने आई है कि सरकारी सुरक्षा बलों ने सिर कलम करने की घटना फिल्माने वाले एक आतंकवादी को पकड़ लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News