केरल में कोरोना के 20,240 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

केरल में रविवार को कोरोना के 20,240 नए मामले दर्ज किए गए और इस संक्रमण से 67 लोगों की मौत हुई है;

Update: 2021-09-13 03:43 GMT

तिरूवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना के 20,240 नए मामले दर्ज किए गए और इस संक्रमण से 67 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अुनसार आज इस संक्रमण से 29,710 लोेग ठीक हो गए लेकिन 67 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 1,15,575 नमूनों की जांच की गई और राज्य में टेस्ट पाजिटविटी रेट इस समय 17.51 प्रतिशत है। राज्य में अभी 5,72,761 मरीजों को उनके घरों या संस्थागत क्वारंटीन केन्द्रों में आइसोलेशन में रखा गया है और 30,554 मरीज अस्पतालों में हैं। रविवार को 1933 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य में सभी शहरी 692 और ग्रामीण क्षेत्रों के 3416 वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण आबादी दर अनुपात सात से अधिक बना हुआ है और इनमें कड़े प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन से आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं और अभी तक ब्रिटेन से आए 11 लोगों में कोरोना के आनुवांशिक रूप से परावर्तित स्ट्रेन का पता लगा है। 

Full View

Tags:    

Similar News