गोरखपुर गोंडा रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए 202 करोड़ मंजूरी दी 

 रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय होकर पूर्वोत्तर रेलवे की 220 किलोमीटर लंबी गोरखपुर गोंडा रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए 202 करोड़ 94 लॉक रुपए की मंजूरी दी है;

Update: 2017-11-05 14:10 GMT

सिद्धार्थनगर। रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय होकर पूर्वोत्तर रेलवे की 220 किलोमीटर लंबी गोरखपुर गोंडा रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए 202 करोड़ 94 लॉक रुपए की मंजूरी दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रस्तावित परियोजना का काम अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होगा। गोरखपुर गोंडा रेलखंड के आमान परिवर्तन का कार्य पिछले साल ही पूरा हुआ है और इस खंड पर भी दिल्ली मुंबई और अन्य महानगरों के लिए सीधी रेल सेवाएं शुरू की गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस रेलखंड के बढ़नी रेलवे स्टेशन को नेपाल की राजधानी काठमांडू से जोड़ने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय में विचाराधीन है।
 

Tags:    

Similar News