महाराष्ट्र में स्कूल परिसर में पेड़ गिरने से 20 छात्र घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक स्कूल के परिसर में पेड़ गिरने से करीब 20 छात्र चोटिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-28 15:22 GMT
रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक स्कूल के परिसर में पेड़ गिरने से करीब 20 छात्र चोटिल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना कापड़े-बर्के गांव के वरदायिनी सेकेंडरी स्कूल में सुबह उस वक्त हुई जब छात्र प्रार्थना के लिए जुटे थे।
रायगढ़ जिला भारी बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित है। सभी चोटिल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।