तेलंगाना में स्वाईन फ्लू से 20 लोगों की मौत
हैदराबाद ! तेलंगाना में स्वाईन फ्लू के संक्रमण से पिछले साल अगस्त से अब तक 20 लोगों की मौत हो गयी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 20:59 GMT
हैदराबाद ! तेलंगाना में स्वाईन फ्लू के संक्रमण से पिछले साल अगस्त से अब तक 20 लोगों की मौत हो गयी है।
स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभान ने आज यहां बुलेटिन जारी कर कहा कि पिछले साल अगस्त से आज तक 4989 लोगों की जांच की गयी जिसमें 590 लोग संक्रमित पाये गये है।
उन्होंने कहा कि इनमें से 92 लोगों की जांच कल की गयी जिसमें 28 लोग संक्रमित पाये गये हैं। कल किसी के मरने की खबर नहीं है।
बुलेटिन में कहा गया है कि जिला अस्पतालों तथा क्षेत्रीय अस्पतालों एवं सभी शैक्षिक अस्पतालों में दवाईयों का समुचित प्रबंध है। इसके अलावा संक्रमण जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट भी सही मात्रा में उपलब्ध है।