असम में कोरोना के 20 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 135 हुई
असम में कोरोना महामारी के अब तक के सबसे अधिक 20 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 135 हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-19 14:30 GMT
गुवाहाटी। असम में कोरोना महामारी के अब तक के सबसे अधिक 20 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 135 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर नए मामलों की जानकारी दी है। श्री सरमा ने बताया कि आज सुबह 11़ 05 बजे तक छह मामलों की जानकारी मिली, और एक घंटे के अंतराल पर 14 और नए मामलों रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का यात्रा इतिहास रहा है और उन्हें क्वारंटीन किया गया है।
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 135 हो गई है, इनमें से 41 ठीक हो गए हैं और चार की मौत हो चुकी है1