सोमालिया में संयुक्त अभियान में 20 आतंकवादी ढेर
सोमालिया के दक्षिण क्षेत्र निचले शबेले में अफ्रीकन यूनियन बल के समर्थन वाली सोमालिया की सेना के एक अभियान में अल शबाब के 20 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-30 17:32 GMT
मोगादिशु । सोमालिया के दक्षिण क्षेत्र निचले शबेले में अफ्रीकन यूनियन बल के समर्थन वाली सोमालिया की सेना के एक अभियान में अल शबाब के 20 आतंकवादी मारे गये हैं।
सेना के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सोमालिया सेना के प्रवक्ता अहमद सलह हुसैन ने बताया कि अवधेल शहर के निचले इलाके शबेले क्षेत्र से लगी सीमा पर आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के बाद सेना ने उन पर हमला किया गया।
हुसैन ने कहा,“हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी शहर में सेना बेस पर हमले के लिए अवधेल शहर के बाहरी इलाके में इकत्र हो रहे है। हमने सुरक्षाबलों की मदद से गोलाबारी को रोक दिया।”
सेना के आधिकारिक सूत्रों ने कहा ,“ हमने उनके वरिष्ठ नेता हसन अबशीर जिब्रली सहित 20 आतंकवादियों को मार गिराया।”